CNIN News Network

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 346रन के अंतर से हराया

16 Dec 2023   193 Views

 भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 346रन के अंतर से हराया

Share this post with:

**  संजय दुबे

मुंबई। आज भारत की महिला क्रिकेट टीम ने मुंबई में हुए एक मात्र टेस्ट में इंग्लैंड को 346रन के अंतर से हरा कर सीरीज जीत लिया हैं  कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में  ये जीत महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।  इस मैच में एक ही दिन में 400से अधिक रन बनने का भी रिकार्ड बना है। प्लेयर ऑफ द मैच के रूप में पहली पारी में 7रन देकर 5विकेट लेने वाली और    पहली पारी में 67रन बनाने वाली दीप्ति शर्मा का योगदान  दमदार रहा। दीप्ति शर्मा ने 8विकेट और 87रन का योगदान दिया है। ये जीत बीसीसीआई को महिलाओ को ज्यादा टेस्ट खेलने के लिए प्रेरित करेगा।

पुरुषो की  क्रिकेट टीम ने 15मार्च1877से अब तक 2500से ज्यादा टेस्ट खेल चुके है लेकिन महिलाओ की बात करे तो 10देश की महिलाओ की क्रिकेट टीम ने 1934 से लेकर अब तक केवल144टेस्ट खेले है इससे ज्यादा तो भारत के सचिन तेंदुलकर 24साल में अकेले 200टेस्ट खेल चुके हैं।इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्रिकेट को क्यों गेम ऑफ  जेंटलमैन कहा जाता हैं  गेम ऑफ लेडिस क्यों नहीं कहा जाता है।

 महिलाओ को वन डे और टी 20 मैच ज्यादा खेलने को मिल रहे है  लेकिन क्रिकेट के सबसे बेहतरीन  तरीके कहे जाने वाले फॉर्म में महिलाओं के लिए अवसर कम या कहे दाल में नमक के बराबर भी नहीं मिला है। एक हजार से अधिक टेस्ट खेलने वाले इंग्लैंड की महिला टीम 89साल में कुल जमा 100टेस्ट खेली है।  ऑस्ट्रेलिया(77),न्यूजीलैंड(45)भारत(39) दक्षिण अफ्रीका (13)और वेस्ट इंडीज (12)टेस्ट खेली है। श्रीलंका,आयरलैंड और        नीदरलैंड की टीम के हिस्से में एक एक टेस्ट ही है।

भारत की बात ले तो भारत की महिला क्रिकेट टीम ने 1976से टेस्ट खेलना शुरू किया  और 47साल में 44टेस्ट खेले है। 5टेस्ट में जीत मिली है 6टेस्ट हारे है और 27टेस्ट में परिणाम नहीं निकले है। 20टेस्ट सीरीज में 3सीरीज जीते है जिसमे दो इंग्लैंड और एक इंग्लैंड के खिलाफ जीते है।

भारत की तरफ से सुधा शाह ने सर्वाधिक 21टेस्ट खेले है ।संध्या अग्रवाल ने  13टेस्ट खेले है जिसमे उन्होंने 1110रन बनाए है। जिसमे 190रन का सर्वाधिक स्कोर भी है।सर्वाधिक63 विकेट डायना इडूलजी ने  लिया है।

भारत की तरफ से 90महिला खिलाडियों ने प्रतिनिधित्व किया है।

सुधा शाह,शुभांगी कुलकर्णी, शांता रंगास्वामी, गार्गी बनर्जी, शशि गुप्ता, संध्या अग्रवाल, नीतू डेविड, अंजुम चोपड़ा,झूलन गोस्वामी सहित मिताली राज ने दहाई से ज्यादा टेस्ट खेले है ।

बल्लेबाज के रूप में मिताली  राज ने सर्वाधिक 214रन बनाए है। मिताली राज के अलावा एम डी कामिनी (192)संध्या अग्रवाल (190)पी डी राउत (130), समृति मांधना(127)शुभांगी कुलकर्णी (118), ए जैन(110), एच काला(110),शांता रंगास्वामी (108)ने शतक लगाया है।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web