CNIN News Network

सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 11 मई

29 Apr 2024   38 Views

सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 11 मई

Share this post with:

जगदलपुर। सिंधी पंचायत के मार्गदर्शन में सिंधी नवयुवक मंडल सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 11 मई से फ्लड नाईड हाथा मैदान में किया गया है। सिंधी समाज के अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी ने बताया कि सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट आयोजन पहली बार सिंधी नवयुवक मंडल द्वारा करवाया जा रहा, 10 क्रिकेट टीम तैयार की गई, इन सभी सिंधी क्रिकेट टीम के नाम हम अपने ईष्ठ देव एवं पूज्य सन्तो के नाम से बनाए है।

सिंधी नवयुवक मंडल अध्यक्ष शिवम बसन्तवानी ने बताया सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच फ्लड नाईड हाथा मैदान में 11 मई से खेला जाएगा, इस सिंधी प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में 10 टीमों में 14-14 खिलाड़ी होंगे सभी खिलाड़ी जर्सी में मैदान पर उतरेंगे। पहली बार सिंधी समाज मे करवाए जा रहे क्रिकेट मैच के लिए उम्र 16 से लेकर 60 वर्ष तक के खिलाड़ी प्रतिभागियों को लिया गया है। सिंधी क्रिकेट प्रतियोगिता के संचालन में विशाल दुल्हानी, यश मेठानी, मयंक नत्थानी, गौरव लालवानी, करन बजाज, गोपाल तीर्थानी की मुख्य भूमिका है।

सिंधी नवयुवक मंडल के गौरव लालवानी ने बताया सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच में टीम ओनर एवं टीम के नाम इस प्रकार है सन्त हिरदाराम किंग्स, सन्त कंवरराम वारियर्स, साई युधिष्ठिर लाल जेंट्स, साई कृष्णदास टाइटंस, साई सहेरा वाले रिसेर्स, साई साधराम साहिब किंग्स 11, शहीद हेमू कालाणी रॉयल्स, साई झूलेलाल सेना, साई लालदास चैलेंजर्स, स्वामी लीलाशाह ग्रुप, एसपीएल क्रिकेट के टीम ऑनर्स को निजी होटल में आमंत्रित कर सभी 10 टीमों के लिए ऑक्शन में 14-14 खिलाडिय़ों को लिया गया। इस क्रिकेट खिलाड़ी ऑक्शन में सिंधी पंचायत अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी, सुनील दण्डवानी, हरेश नागवानी, विशाल दुल्हानी, सुरेश मेठानी, किशोर मनवानी, बसन्त मेघानी, राजेश दुल्हानी, डुला लछ्वानी, संतोष बसरानी, शिवम बसन्तवानी की उपस्थिति रही।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web