CNIN News Network

109 वर्ष की बुजुर्ग महिला के डाक मतपत्र से शुरु हुई मतदान की प्रक्रिया

15 Apr 2024   39 Views

109 वर्ष की बुजुर्ग महिला के डाक मतपत्र से शुरु हुई मतदान की प्रक्रिया

Share this post with:

 

कांकेर। जिले में लोकसभा चुनाव के लिए 85 वर्ष आयु से ऊपर एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए सोमवार से मतदान आरम्भ हुआ। प्रशासन द्वारा गठित कुल 22 टीमें डाक मतपत्र के माध्यम से घर पहुंचकर मतदान की प्रक्रिया पूरी करवाने का काम कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को जिले के कोरर क्षेत्र के सेलेगांव की बुजुर्ग मतदाता जोहतरीन साहू उम्र 109 वर्ष ने मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

विदित हो कि जिले में ऐसे मतदाताओं की कुल संख्या 340 है, जिसमें 85 वर्ष आयु से अधिक वर्ग के 219 और दिव्यांगजन मतदाताओं की संख्या 121 है। गठित टीमें 14 से 16 अप्रैल के बीच दुर्गम इलाकों सहित अन्य जगहों पर पहुंच कर मतदान करवाने का काम कर रहे हैं। एक दिव्यांग मतदाता ने लोकतंत्र के महापर्व में घर पहुंचकर मतदान की प्रक्रिया पूरी करवाने की सुविधा प्रदान कराने के लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web