CNIN News Network

राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ फिर शुरू,कांग्रेसी धरने पर बैठे

20 Jun 2022   246 Views

राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ फिर शुरू,कांग्रेसी धरने पर बैठे

Share this post with:


नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंच गए हैं। घर से निकलते वक्त उनके साथ कार में प्रियंका गांधी भी सवार थी। यहां पर उनसे नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ हो रही है। सोमवार सुबह प्रियंका वाड्रा उनके तुगलक रोड स्थित आवास पर पहुंची थीं। दोनों ने अपने वकील से पूछताछ को लेकर मशवरा लिया था।कांग्रेस के नेता जंतर-मंतर पर राहुल से पूछताछ के साथ अग्निवीर योजना का भी विरोध करते हुए धरने पर बैठ गए हैं।
राहुल से ईडी की टीम अब तक 3 दिन में 30 घंटे की पूछताछ कर चुकी है। नेशनल हेराल्ड केस में राहुल के अलावा सोनिया गांधी, सुमन दुबे और सैम पित्रौदा भी आरोपी हैं। दो आरोपियों ऑस्कर फर्नांडिस और मोतीलाल वोरा का निधन हो चुका है।
इससे पहले राहुल से लगातार सोमवार, मंगलवार और बुधवार को ईडी ने सवाल किए।
इधर राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेसियों ने जंतर-मंतर पर धरना देना शुरू कर दिया है। जंतर मंतर पर सत्याग्रह में मल्लिकार्जुन खडग़े, सलमान खुर्शीद, के सुरेश, वी नारायणसामी आदि नेता शामिल हैं।राहुल गांधी से 3 दिन की पूछताछ में अब तक सिर्फ 50 प्रश सवाल ही पूछे जा सके हैं। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में ईडी अफसर उनके जवाबों से असंतुष्ट नजर आए।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web