Toggle navigation
Home
छत्तीसगढ़
राजधानी
देश - विदेश
राजनीति
मनोरंजन
खेल
नेता गुरलाल सिंह भुल्लर की हत्या मामले में पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में किया बड़ा खुलासा
438 Views 22-02-2021
चंडीगढ़।
पंजाब यूथ कांग्रेस के नेता गुरलाल सिंह भुल्लर की हत्या मामले में पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। स्पेशल सेल ने बताया कि गुरलाल को सिंघु बॉर्डर पर मारने की साजिश रची गई थी इस वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने 9 फरवरी का दिन चुना था।उस दिन गुरलाल किसान आंदोलन में शामिल होने सिंघु बॉर्डर पहुंचे थे। और प्लान के मुताबिक, आरोपी भी उनके पीछे प्रदर्शन स्थल पर पहुंच गए थे। हालांकि दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों की भीड़ को देख उन्हें अपना प्लान फेल होता नजर आया और पकड़े जाने के डर से वो वापस लौट गए।
पंजाब में फरीदकोट जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष और गोलेवाला से जिला परिषद सदस्य गुरलाल सिंह पहलवान की 12 से ज्यादा गोलियां मारकर हत्या करने वाले तीन बदमाशों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सराय काले खां से गिरफ्तार किया है। गुरलाल की हत्या पिछले साल अक्तूबर में हुई गुरलाल बराड़ की हत्या का बदला लेने के लिए की गई थी कांग्रेस नेता की हत्या की साजिश कनाडा में बैठे गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के साथी गोल्डी ने बदला लेने के लिए रची थी।
गुरलाल उसका चचेरा भाई था। दिल्ली में पकड़ा गया आरोपी गुरविंदर उर्फ गोरा बराड़ का बहनोई है। दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस को सूचना दे दी है। डीसीपी मनीषी चंद्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पंजाब के फरीदकोट में कोटकपूरा निवासी गुरविंदर उर्फ गोरा भाऊ (32 ), फरीदकोट में गुरु नानक कॉलोनी निवासी सुखविंदर उर्फ सन्नी ढिल्लन (23) और फरीदकोट के मोहल्ला माहीखाना निवासी सौरभ वर्मा (21) हैं।
फरीदकोट में जुबली चौक पर गुरलाल सिंह की 18 फरवरी को उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह दोस्त की दुकान से अपनी कार में बैठने जा रहे थे। स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलीजेंस यूनिट हत्या के इस मामले में लारेंस विश्नाई गिरोह के नेटवर्क को खंगाल रही थी। यूनिट को मिली एक सूचना के बाद तीन बदमाशों को सरायकालेखां इलाके से 20 व 21 फरवरी की रात गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों उत्तर प्रदेश में पनाह लेने जा रहे थे।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कांग्रेस नेता की हत्या की साजिश फरीदकोट निवासी कनाड़ा में रह रहे लॉरेंस विश्राई के साथी गोल्डी बराड़ ने रची थी। गोल्डी पंजाब के व्यवसायियों से कनाडा से ही उगाही कर रहा है। लारेंस विश्रोई के संरक्षण में पल रहे स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी (एसओपीयू) के पूर्व राज्य अध्यक्ष गुरलाल बराड़ की हत्या भांबिया गिरोह से चल रही गैंगवार में अक्तूबर 2020 में हुई थी।
कांग्रेस नेता गुरलाल सिंह फेसबुक पर अपना मूवमेंट डालते रहते था। पांच फरवरी को फेसबुक पर पोस्ट डाली थी कि वह नौ फरवरी को किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए सिंघु बॉर्डर जा रहा है। गोल्डी ने सिंघु बॉर्डर पर गुरलाल की हत्या करने को कहा। गुरविंदर पाल ने दो साथियों के साथ उसका पीछा किया। प्रदर्शनकारी किसानों की संख्या को देखते हुए वारदात को अंजाम नहीं दिया गया। बदमाश गुरलाल के पीछे जंतर-मंतर पर बैठे कांग्रेसी नेताओं के घरनास्थल तक पहुंचे थे। गुरलाल ने यहां कांग्रेसी नेताओं के साथ अपनी फोटो फेसबुक पर पोस्ट की थी। 18 फरवरी को फरीदकोट में इनको मौका मिल गया था।
आरोपियों को संदेह था कि कांग्रेस नेता गुरलाल सिंह भलवान अपने राजनीतिक कैरियर के लिए भाम्बिया गिरोह को समर्थन दे रहा है। ऐसे में गोल्डी ने गुरविंदर पाल उर्फ गोरा उर्फ बाऊ को कांग्रेस नेता की हत्या करने के लिए कहा। सुखविंदर और सौरभ लारेंस विश्रोई गिरोह के है, जबकि फरार दो आरोपी काला जठेडी गिरोह के हैं। गुरविंदर ने सभी को चंडीगढ़ में ठहराया था।
Related News
228 Views 13-01-2022
कांग्रेस ने अभिनेत्री अर्चना गौतम को बनाया उम्मीदवार,मेरठ के हस्तिनापुर सीट से लड़ेंगी चुनाव
468 Views 23-02-2021
डायनामाइट विस्फोट में छह लोगों की मौत, निकलीं जमीन के नीचे से 'कच्ची' की बोरियां
410 Views 22-02-2021
दादरा और नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर का शव संदिग्ध हालत में होटल से बरामद
404 Views 22-02-2021
बॉम्बे हाई कोर्ट ने तेलुगु कवि वरवर राव को दे दी जमानत
463 Views 29-01-2021
लालू प्रसाद का नाम भी ठीक से नहीं लिख पाए तेज प्रताप यादव, 'आजादी पत्र' में हैं कई गलतियां
397 Views 22-01-2021
जेल में बंद VK शशिकला हुईं कोरोना पॉजिटिव, कोविड ICU में शिफ्ट किया गया, हालत स्थिर
POPULAR NEWS
मुख्यमंत्री ने जगदलपुर के वरिष्ठ पत्रकार शंकर तिवारी के निधन पर किया गहरा दुख प्रकट
1 Views 20-05-2022
अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही करने व रात्रिकालीन सफाई करने महापौर ने दिए निर्देश
14 Views 19-05-2022
राहुल गांधी की कप्तानी की चिंता करने के बजाय रमन सिंह अपने गिरेबान में झांके - शुक्ला
13 Views 19-05-2022
राज्य सरकार आदिवासी संस्कृति के संरक्षण के कर रही हर संभव प्रयास : बघेल
12 Views 19-05-2022
नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक 25 को होगी
10 Views 19-05-2022
कल ली जाएगी आतंकवाद विरोधी शपथ
9 Views 19-05-2022