रायपुर। बीसीसीआई द्वारा आयोजित कूच बिहार ट्राफी के चौथे मैच में छत्तीसगढ़ ने गोवा की टीम को 9 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में दीपक यादव ने 10 विकेट हासिल किए। कूच बिहार ट्राफी के अंतर्गत चार दिवसीय मैच लालभाई कांट्रेक्टर स्टेडियम सूरत में छत्तीसगढ़ और गोवा के मध्य खेला गया। जिसमें छत्तीसगढ़ ने एक विकेट खोकर 22 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। इससे पहले पहली पारी में 197 रनों से पिछडऩे के बाद तीसरे दिन बुधवार को गोवा ने 10 रनों पर दो विकेट से आगे खेलना शुरू किया। गोवा की टीम ने दूसरी पारी में 71.1 ओवर खेकर 217 रन 10 विकेट खोकर बनाए। गोवा की टीम की ओर से बल्लेबाजी करते आयुश वरलेकर ने नाबाद 89 रन बनाए। उदित यादव ने 56 रनों की पारी खेली। छत्तीसगढ़ को दूसरी पारी में 20 रनों का लक्ष्य मिला जिसे छत्तीसगढ़ ने एक विकट खोकर जीत लिया। छत्तीसगढ़ की ओर से गेंदबाजी की बात करें तो दीपक यादव 20.1 ओवर, 67 रन देकर तीन विकेट लिए। दीपक सिंह और मयंक यादव के नाम दो-दो सफलता रही। देव आदित्य सिंह ने एक विकेट चटकाया। वहीं पहली पारी में घातक गेंदबाजी करने वाले दीपक यादव ने दूसरी पारी में भी शानदार प्रदर्शन दिखाया। पहली पारी में सात और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए।