रायपुर / राजधानी रायपुर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी 2022 को प्रात: 9 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड रायपुर में आयोजित होगा। प्रदेश की माननीय राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके समारोह में ध्वजारोहण करेंगी तथा जनता के नाम संदेश देंगी। इस अवसर पर पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की टुकडिय़ों द्वारा सलामी (गार्ड ऑफ ऑनर) दिया जाएगा। समारोह में रंगीन गुब्बारे उड़ाये जायेंगे। समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कार एवं पदकों का वितरण किया जाएगा। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह आयोजन के संबंध में जिला अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कोविड-19 से बचाव एवं नियत्रंण हेतु दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से गणतन्त्र दिवस समारोह मनाने हेतु विभिन्न विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी। समारोह में आमंत्रित अतिथियों के साथ आम नागरिक भी समारोह का अवलोकन कर सकते हैं। कलेक्टर ने कहा कि मुख्य समारोह में कोविड-19 से बचाव हेतु जारी निर्देशों जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी आदि का पालन करने के निर्देंश दिए है। उल्लेखनीय हैं कि कोविड-19 तथा कोविड के नए वेरिएंट ÓÓओमिक्रॉनÓÓ के प्रसार को देखते हुए इस वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह में झांकियों की प्रस्तुति नहीं होगी। इसी तरह स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित नहीं होगा।कलेक्टर ने राजधानी स्थित सभी शासकीय/अर्द्धशासकीय कार्यालयों में होने वाले गणतंत्र दिवस पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम प्रात: 8 बजे के पूर्व सम्पन्न कराने कहा है। इसके लिए समस्त कार्यालय प्रमुख अपने-अपने कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे ध्वजारोहण करेंगे तथा राष्ट्रीय गान किया जायेगा। कलेक्टोरेट में प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। 24 जनवरी को सुबह 9 बजे रिहर्सल किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को सुबह 8:30 बजे रिहर्सल के दौरान उपस्थित रहने कहा गया है। उल्लेखनीय हैं कि तहसील/जनपद पंचायत स्तर पर सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं होंगे। जनपद पंचायत कार्यालयों में जनपद पंचायत अध्यक्ष जनपद पंचायत कार्यालयों में जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं नगरीय निकायों में नगरीय निकाय में महापौर/अध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। पंचायत मुख्यालयों में सरपंच द्वारा एवं बड़े गांवों में गांवों के मुखिया द्वारा ध्वजारोहण किया जाकर सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान गाया जाएगा।यह उल्लेखनीय है कि जिला, ब्लाक तथा पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्र/छात्राओं को एकत्रित नहीं किया जाएगा। स्कूली बच्चों का कार्यक्रम तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी कीे रात्रि में जिले के सभी शासकीय भवनों पर रोशनी की जाएगी।