• Home
  • छत्तीसगढ़
  • राजधानी
  • देश - विदेश
  • राजनीति
  • मनोरंजन
  • खेल

यादव परिवार की बहू का भाजपा में शामिल होना अखिलेश यादव के लिए बड़ा झटका

यादव परिवार की बहू का भाजपा में शामिल होना अखिलेश यादव के लिए बड़ा झटका ,
177 Views     19-01-2022


00 अब चाचा शिवपाल का क्या होगा ?
लखनऊ।
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव अब भाजपा में शामिल हो चुकी हैं। विधानसभा चुनाव से पहले यादव परिवार की बहू का भाजपा में शामिल होना अखिलेश यादव के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। अपर्णा के भाजपा में जाने का सियासी लिहाज से भले ही सपा पर कोई बड़ा असर ना हो, लेकिन परिवार में इस टूट ने छवि की लड़ाई में अखिलेश को पीछे धकेल दिया है। हालांकि, अखिलेश ने अपर्णा के भाजपा में शामिल होने पर उन्हें बधाई दी। कहा कि नेता जी ने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की थी।
कुछ दिनों पहले भाजपा सरकार के मंत्रियों और विधायकों को तोड़कर अखिलेश ने जो संदेश देने की कोशिश की थी, अब उससे बड़ा संदेश भाजपा ने यादव परिवार को तोड़ कर दे दिया है।अपर्णा के भाजपा में शामिल होने के बाद एक बार फिर परिवार की लड़ाई घर की दहलीज पार कर बाहर आ गई है। अखिलेश सरकार के कार्यकाल के अंतिम दिनों जिस तरह परिवार में कलह मची और परिवार बिखरा उसका असर चुनावी नतीजों में दिखाई दिया था। एक बार फिर 2022 विधानसभा चुनाव से पहले मुलायम परिवार में टूट के बाद उस समझौते की चर्चा हो रही है, जो परिवार को एक रखने के लिए करीब 16-17 साल पहले हुआ था।
मुलायम परिवार में हुए समझौते की शर्त-- उस समझौते के मुताबिक पिता की राजनीतिक विरासत के इकलौते वारिस अखिलेश यादव होंगे, जबकि साधना के बेटे प्रतीक यादव कभी भी राजनीति में नहीं आएंगे। इतना ही नहीं उस वक्त जो प्रॉपर्टी थी, उसे भी दोनों भाइयों में बराबर-बराबर बांटा गया। परिवार के बेहद करीब रहे लोगों का दावा है कि पार्टी उस वक्त यह भी तय हुआ था कि साधना यादव के परिवार का खर्चा समाजवादी पार्टी उठाएगी।
प्रतीक यादव लगातार कहते हैं कि वो कभी राजनीति में नही आएंगे। हालांकि, जब भी सवाल अपर्णा के सियासी भविष्य को लेकर होता, वह कहते कि इसका फैसला नेता जी यानी मुलायम सिंह यादव और खुद अपर्णा कर सकती हैं। कहा जाता है कि एक पत्रकार की बेटी अपर्णा की राजनीतिक महत्वाकांक्षा हमेशा से रही है। वह परिवार की दूसरी बहू डिंपल यादव की तरह पार्टी में आधिकार चाहती थीं।अपर्णा की इसी जिद की वजह से मुलायम सिंह यादव ने 2017 में अपर्णा को पार्टी का टिकट दिलवाया था, लेकिन अपर्णा चुनाव हार गईं। हालांकि, उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव नहीं चाहते थे कि वो चुनाव जीतें।
2017 में योगी सरकार बनने के बाद भी अपर्णा ने कई बार सीएम योगी से मुलाकात की। इतना ही नही कई बार ऐसे बयान भी दिए जिनसे अखिलेश यादव की फजीहत हुई। राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटाने वालों को अखिलेश ने चंदाजीवी कहा था, जबकि अपर्णा ने राममंदिर के लिए 11 लाख रुपए का दान दिया था। परिवार के करीबियों का मानना है कि इस बार अखिलेश ने फैसला कर लिया था कि ना तो अपर्णा को टिकट देंगे और ना ही कहीं जाने से रोकेंगे।
अपर्णा यादव के बाद चाचा शिवपाल का क्या होगा?
अपर्णा के साथ हमेशा खड़े दिखने वाले शिवपाल सिंह यादव का अगला कदम क्या होगा? अब इसको लेकर भी चर्चा होने लगी है। कहा जा रहा है कि 2016 में चाचा-भतीजे के बीच हुए विवाद के दौरान अपर्णा, चाचा शिवपाल के साथ खड़ी रहीं। अपर्णा हमेशा कहती कि वो वही करेंगी जो नेता जी और चाचा शिवपाल कहेंगे। खबर यह है कि अपर्णा अपनी महत्वाकांक्षा के चलते परिवार में अलग-थलग पड़ गई थीं। इस फैसले पर मुलायम और शिवपाल दोनों ने कुछ भी नहीं कहा। खबर है कि शिवपाल फिलहाल समाजवादी पार्टी के साथ ही हैं।

Related News
लालू यादव व परिवार के 17 ठिकानों पर सीबीआई का छापा,
2 Views     20-05-2022
लालू यादव व परिवार के 17 ठिकानों पर सीबीआई का छापा
सर्वे की रिपोर्ट ..मस्जिद के भीतर हाथी के सूंड़, त्रिशूल, पान, घंटियां दिखीं,
197 Views     19-05-2022
सर्वे की रिपोर्ट ..मस्जिद के भीतर हाथी के सूंड़, त्रिशूल, पान, घंटियां दिखीं
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जाखड़ भाजपा में शामिल,
47 Views     19-05-2022
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जाखड़ भाजपा में शामिल
सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने 1 साल की सख्त सजा सुनाई,
212 Views     19-05-2022
सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने 1 साल की सख्त सजा सुनाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में मथुरा जिला अदालत ने स्वीकार की याचिका,
33 Views     19-05-2022
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में मथुरा जिला अदालत ने स्वीकार की याचिका
एआईएमआईएम नेता दानिश कुरैशी गिरफ्तार, शिवलिंग के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी,
31 Views     18-05-2022
एआईएमआईएम नेता दानिश कुरैशी गिरफ्तार, शिवलिंग के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
POPULAR NEWS
Image
लालू यादव व परिवार के 17 ठिकानों पर सीबीआई का छापा
2 Views     20-05-2022
Image
सड़क किनारे मिला पत्रकार का शव
5 Views     20-05-2022
Image
मुख्यमंत्री ने जगदलपुर के वरिष्ठ पत्रकार शंकर तिवारी के निधन पर किया गहरा दुख प्रकट
9 Views     20-05-2022
Image
अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही करने व रात्रिकालीन सफाई करने महापौर ने दिए निर्देश
14 Views     19-05-2022
Image
राहुल गांधी की कप्तानी की चिंता करने के बजाय रमन सिंह अपने गिरेबान में झांके - शुक्ला
13 Views     19-05-2022
Image
राज्य सरकार आदिवासी संस्कृति के संरक्षण के कर रही हर संभव प्रयास : बघेल
12 Views     19-05-2022
Connect Us
Director & Editor: Brajesh Choubey
Phone: 9425520331
Email: chhattisgarhnin2010@gmail.com

Address: GF-24 CNIN News Ground Floor Millenium Plaza Raipur CG.

Top Links
छत्तीसगढ़
देश - विदेश
राजनीति
मनोरंजन
धर्म - ज्योतिषी
© 2019 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Web Design Company in Raipur | Inclusion Web.