CNIN News Network

छत्तीसगढ़ी में बनेगी नाचा, डांस प्लस प्रो व सुपर डांसर के विजेता व उपविजेता नजर जाएंगे अभिनय करते

14 May 2024   51 Views

छत्तीसगढ़ी में बनेगी नाचा, डांस प्लस प्रो व सुपर डांसर के विजेता व उपविजेता नजर जाएंगे अभिनय करते

Share this post with:

00 फिल्म में वेस्टर्न डांस के साथ छत्तीसगढ़ी लोक नृत्यों का दिखेगा तड़का
रायपुर। दुनिया जीत जाने के बाद अगर आपको कुछ दिनों में लोग भूलने लगे तो ये किसी स्लो पाइजन से कम नहीं होता, उसी तरह जब कोई डांसर किसी बड़े स्टेज पर नाम करके वापस आता है तो आने के कुछ समय पश्चात उसके सामने आगे क्या करे का सवाल सबसे पहले आता है और उन्हें होती है मौके की तलाश, मंचो पर अपने हुनर से लाखो लोगो से तालिया बटोरने के बाद इन्हे बड़े परदे पर आने की चाहत होती हैं पर मौका न मिलने के कारण वह कुछ नहीं कर पाता है। इन्हीं सब परेशानियों को लेकर निर्माता व निर्देशक महेश चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ी में नाचा फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें छत्तीसगढ़ के कलाकार तो नजर आएंगे ही डांस प्लस प्रो व सुपर डांसर के विजेता व उपविजेता भी फिल्म में अपने हूनर को दिखाते हुए दिखाई देंगे। जिसमें वेस्टर्न डांस के साथ छत्तीसगढ़ी लोक नृत्यों का तड़का भी दिखाई देगा। पिछले दिनों फिल्म का मुहूर्त हुआ जिसमे छत्तीसगढ़़ के कलाकारों के साथ के डांस प्लस प्रो व सुपर डांसर के कलाकार भी शामिल हुए। 
महेश चंद्राकर ने बताया कि निर्माता व निर्देशक होने के साथ ही वे इस फिल्म में हीरो की भूमिका में नजर आएंगे और उनका साथ दे रही है छालीवुड की जानी-मानी हीरोईन अनिकृति चौहान। इसके साथ ही मुख्य रूप से डांस प्लस प्रो के विनर रितेश पॉल, सुपर डांसर के फर्स्ट रनर उपलक्ष्मण के साथ ऋतिक, कल्प्रिता लावण्या, लवनीत जैसे कलाकार फिल्म में नजर आएंगे। इन नए होनहारो के साथ छालीवुड के दिग्गज कलाकार संजय महानंद, पुष्पेंद्र सिंह, अनुराधा दुबे भी नजर आने वाली है। इस फिल्म में वेस्टर्न डांस के साथ ही छत्तीसगढ़ी लोक नृत्यों जैसे पंथी, राउत नाचा , गेड़ी, सूआ का तड़का दर्शकों को देखने को मिलेगा। फिल्म के एक्सिक्यूटिव प्रोड्सर यशिका वैष्णव हैं जबकि प्रोजेक्ट हेड पूरन किरी है जिनका बॉलीवड और छॉलीवुड की फिल्मों काफी योगदान है। फिल्म के एसोसिएट निर्देशक ज़ैदी इम्तियाज ( ज़ैद-ए -हिम), और क्रिएटिव हेड रोहित श्रीवास्तव हैं, फिल्म का छायांकन गौरव सदौरिया के द्वारा किया जाएगा। 
उन्होंने बताया कि यह फिल्म छत्तीसगढ़ के दर्शकों के लिए एक नया अनुभव होगा क्योंकि इस फिल्म की कहानी ज़मीन से जुडी हुई है। क्योंकि काफी दिनों से दर्शको की शिकायत आ रही है कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा में छत्तीसगढ़ी कल्चर को उस तरीके से नहीं दिखाया गया है जितना दिखाया जाना चाहिए था, पर इस फिल्म के अंदर छत्तीसगढ़ी कल्चर को एक नए अंदाज में दिखाया जाएगा। यह फिल्म एक पारिवारिक फिल्म हो है और बहुत जल्द ही परदे पर नजर आएगी।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web