CNIN News Network

सीबीआई की जांच टीम पहुंची बिरनपुर,12 लोगों को बनाया आरोपी

27 Apr 2024   109 Views

सीबीआई की जांच टीम पहुंची बिरनपुर,12 लोगों को बनाया आरोपी

Share this post with:

रायपुर। सीबीआई की टीम  बेमेतरा के बिरनपुर में भुवनेश्वर साहू की हत्या की जांच के लिए रायपुर पहुंच गई है। टीम के मुखिया एसपी रामसिंह और डीएसपी मोहिदराम है। वे लोग माना विमानतल से सीधे बिरनपुर के लिए रवाना हो गए। कुछ और अधिकारी, कर्मचारी अगले कुछ दिन में आएंगे। राज्य की यह संवेदनशील घटना थी जिसमें हुए युवक की हत्या के बाद इलाके में लंबे समय तक तनाव की स्थिति बनी रही। राज्य में जब भाजपा की सरकार बनी तब युवक के पिता द्वारा की जा रही मांग के आधार पर मामला सीबीआई जांच को सौंपा गया। संयोग ये भी अब मृत युवक के पिता ईश्वार साहू साजा विधानसभा से विधायक भी बन चुके हैं।

जैसे ही जांच सीबीआई को सौंपा गया ,पहले सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर लिया था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने 12 लोगों को आरोपी बनाया है।। सीबीआई के अनुसार आर सी 050202450004 में 12 आरोपी व्यक्तियों के नाम दर्ज हैं-

1.नवाब खान पुत्र सैहतार खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़

2. जलील खान पुत्र मकसुम खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़

3. बसीर खान पुत्र बहल खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़

4. मुख्तार मोहम्मद पुत्र रशीद मोहम्मद निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़

5. सफीक मोहम्मद पुत्र पिला मोहम्मद निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़

6. अब्दुल खान पुत्र अकबर खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़

7. अकबर खान पुत्र रमजान खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़

8. मोहम्मद जनाब पुत्र निजामुद्दीन खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़

9. अयूब खान पुत्र सरदार खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़

10. निजामुद्दीन पुत्र करमुद्दीन निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़

11. रशीद खान पुत्र बहल खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़

12. कल्लू खान पुत्र जमाल खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़

Share this post with:

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web