CNIN News Network

कांग्रेस की सरकार ने छग के स्वाभिमान की रक्षा की थी, मगर आपने कुछ विधायकों को हराने का काम किया और सरकार नहीं बन पाई - प्रियंका

21 Apr 2024   66 Views

कांग्रेस की सरकार ने छग के स्वाभिमान की रक्षा की थी, मगर आपने कुछ विधायकों को हराने का काम किया और सरकार नहीं बन पाई - प्रियंका

Share this post with:


00 केन्द्र में कांग्रेस की सरकार जब-जब रही है, जल, जंगल और जमीन को बचाने का काम किया है
डोंगरगांव।  कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को राजनांदगांव लोकसभा सीट के डोगरगांव ब्लाक के ग्राम मोहड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा, और कहा कि भाजपा की सरकार ने ऐसी कौन सी सुविधा और योजना बनाई है जिससे आपके जीवन में संघर्ष कम करने में मदद मिली हो, क्या ऐसे में ही विकसित भारत होगा। यह सरकार कुछ बड़े उद्योगपतियों के लिए ही काम कर रही है और संविधान बदलना चाहती है। केन्द्र में कांग्रेस की सरकार जब-जब रही है, जल, जंगल और जमीन को बचाने का काम किया है।

कांग्रेस की सरकार ने छग के स्वाभिमान की रक्षा की थी, मगर आपने कुछ विधायकों को हराने का काम किया और सरकार नहीं बन पाई - प्रियंका

प्रियंका गांधी ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने आदिवासियों की जमीन वापस की थी। उन्हें पट्टा दिलाया था। छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान की रक्षा की थी, मगर आपने कुछ विधायकों को हराने का काम किया और सरकार नहीं बन पाई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आते ही 35 किलो चावल योजना को बंद कर दिया। बेरोजगारी भत्ता को बंद कर दिया, और गोठान योजना को भी बंद कर दिया। इससे लोगों को रोजगार मिलता था। भूमिहीनों को पैसा मिलता था, वह भी अब बंद हो गया है।
प्रियंका गांधी ने कहा कि सोने-चांदी से लेकर हर वस्तु की कीमत बढ़ गई है। मगर भाजपा की सरकार ने ऐसी कौन सी सुविधा बनाई है जिससे आपके जीवन में संघर्ष कम करने में मदद मिले क्या ऐसे में ही विकसित भारत होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर ऐसी स्कीम बनाई जाएगी जिसमें हर गरीब महिलाओं को एक लाख रूपए सालाना मिलेगा। 25 लाख रूपए मुफ्त दिया जाएगा। नौकरियों में 50 फीसदी महिलाओं को आरक्षण दिया जाएगा। एमएसपी के लिए कानून बनाया जाएगा, खेती के सामान को जीएसटी मुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार जब-जब रही है, जल, जंगल, और जमीन को बचाने का काम किया है। जबकि मोदी सरकार अपने छोटे नेताओं से संविधान बदलने की बात कह रहे हैं ताकि यह देश में फैल जाए। प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा संविधान बदलकर आपके अधिकारों को कम करना चाहती है। इसका सीधा असर आपके जीवन पर पड़ेगा। उन्होंने राजनांदगांव की जनता से 26 अप्रैल को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व कांगे्रेस से राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल व पूर्व मंत्री अनिला भेडिय़ा, सांसद व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट उपस्थित थे।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web