CNIN News Network

टूटेजा पिता-पुत्र से पूछताछ के बाद अपने साथ ले गई ईडी

20 Apr 2024   231 Views

टूटेजा पिता-पुत्र से पूछताछ के बाद अपने साथ ले गई ईडी

Share this post with:

 

रायपुर। शराब घोटाले  मामले में ईओडब्लू ने आज पूर्व आइएएस अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा को पूछताछ के बुलाया था। जानकारी के अनुसार टुटेजा को इससे पहले तीन बार पूछताछ के लिए समन दिया गया था।  एडिशनल एसपी की टीम टुटेजा से पूछताछ जैसे ही पूरी की वैसे ही ईडी दोनों को अपने साथ ले गई। उन्हें सुप्रीम कोर्ट से नो कोरोसिव एक्शन का आदेश है इसलिए ईओडब्लू गिरफ्तारी नहीं कर सकती ऐसा बताया जा रहा था।  हालांकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा केस खारिज करने के बाद ईडी ने फिर से शराब घोटाले में एफआइआर दर्ज कर लिया है। ईडी उन्हे पचपेड़ी नाका स्थित दफ्तर ले गई है।

वहीं घोटाला मामले में कारोबारी अनवर ढेबर और अरविंद सिंह की रिमांड खत्म होने पर जेल भेज दिया गया है। वहीं बिहार से गिरफ्तार किए गए एपी त्रिपाठी ईओडब्ल्यू की रिमांड पर है। उनसे पूछताछ की जा रही है। 25 तारीख तक की रिमांड में भेजा गया है।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web