CNIN News Network

टेनिस औऱ टीनएज खिलाड़ी

11 Sep 2023   218 Views

टेनिस औऱ टीनएज खिलाड़ी

Share this post with:

 

 

* * संजय दुबे

 

अमेरिकन ओपन टेनिस में 19 साल की कोको गॉफ ने महिलाओं का सिंगल खिताब जीता तो 24 साल बाद अमेरिकन ओपन टूर्नामेंट में ऐसा हुआ कि किसी महिला टीनएज खिलाड़ी ने  खिताब जीता हो। 1999 में सेरेना विलियम्स ने18 साल की  टीनएज उम्र में अमेरिकन ओपन जीता था।

टेनिस सर्किट में अस्सी औऱ नब्बे के दशक में  कम उम्र के ऐसे खिलाड़ी उदित हुए जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर कम उम्र में ग्रेंड स्लैम  खिताब जीतने का रिकार्ड बनाया है।

टेनिस की दुनियां में चार ग्रेंड स्लैम( ऑस्ट्रेलिया, फ्रेंच, विम्बलडन औऱ अमेरिकी ओपन) को सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट माना जाता है।  कोई भी पुरुष, या महिला इन ग्रेंड स्लैम में से एक भी सिंगल खिताब जीतने के साथ ही विश्वविख्यात हो जाता है। कोको गॉफ को ही ले उन्हें कार ड्राइविंग के लिए पिछले साल ही लाइसेंस मिला है और इस साल वे सेलिब्रिटी हो गयी है।

टेनिस के ग्रेंड स्लैम इतिहास में  मार्टिना हिंगिस ऐसी अकेली महिला खिलाड़ी है जिन्होंने 1996 में  महज 15 साल 9 महीने 12 दिन में विम्बलडन खिताब जीतने के बाद 1997 में 16 साल 3 महीने 27 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलियन ओपन भी जीत कर ऐसा दोहरा रिकॉर्ड बनाया है, जो आज तक टूट नहीं पाया है। 1980 के साल में अमेरिका के माइकल चांग नाम पर सबसे कम उम्र 17 साल 3महीने20 दिन में फ्रेंच ओपन जीतने का 1980 में रिकार्ड बना है। ये दोनों रिकार्ड अब तक अजेय है।

*ऑस्ट्रेलियन ओपन में सबसे पहले 1953 में केन रोसवेल ने 19 साल 2 महीने 16 दिन में पुरुषों  औऱ मार्टिना हिंगिस ने 16 साल 3 महीने 27 दिन की उम्र में 1997 में खिताब जीता है।

*फ्रेंच ओपन  में अमेरिका के माइकल चांग 17 साल3 महीने20 दिन ने पुरुष और यूगोस्लाविया की मोनिका सेलेस ने 16 साल 6 महीने 9 दिन में 1990 में ट्राफी जीतने का रिकॉर्ड बनाया है।

*विम्बलडन में जर्मनी के बोरिस बेकर ने 1985 में 17 साल 7 दिन 17 महीने  में पुरुषो औऱ मार्टिना हिंगिस ने 1996 में 15 साल 9 महीने 12 दिन में खिताब जीता है।

*अमेरिकी ओपन में अमेरिका के पेट सेम्प्रास ने 19 साल 28 दिन में पुरुषो औऱ ट्रेसी आस्टिन ने 16 साल 8महीने28 दिन में महिलाओं का खिताब अपने नाम किया है।

  टेनिस खेल में एक ही साल में ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विम्बलडन औऱ अमेरिकी ओपन जीतने वालो में जर्मनी की स्टेफी ग्राफ ने महज 19 साल की उम्र में 1988 में चारो ग्रेंड स्लैम ट्रॉफी जीतने के साथ ओलंपिक का गोल्ड मेडल जीतकर गोल्डन ग्रेंड स्लैम रिकार्ड बनाया है।ये रिकार्ड बहुत ही मुश्किल से टूट पायेगा।

पुरुषो में रॉड लेवर ने 23 साल 1 महीने 1 दिन में  चारो ग्रेंड स्लैम जीतने का गौरव हासिल किया है। रॉड लेवर  अकेले ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने दो बार 1961 के अलावा 1969 में भी चारो ग्रेंड स्लैम  जीता है। रॉड लीवर  का खिताब टीनएज का नही है लेकिन इसका  उल्लेख लेख की पूर्णता के लिए आवश्यक है।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web