CNIN News Network

क्या क्रिस गेल के 5ओवर में शतक का रिकार्ड टूटेगा!

28 Apr 2024   115 Views

क्या क्रिस गेल के 5ओवर में शतक का रिकार्ड टूटेगा!

Share this post with:

 

** संजय दुबे

क्रिकेट में शतक बनाना हर बल्लेबाज़ के लिए सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है।जब भी टी 20 क्रिकेट की बात आती है, तो खेल के तीनों फ़ॉर्मेट  में टी 20सबसे छोटा फ़ॉर्मेट है। प्रत्येक पारी में गेंदों की संख्या120 बॉल सीमित होती है।

क्रिस गेल के नाम टी 20 में सबसे तेज़ शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। साल 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के ख़िलाफ़ क्रिस गेल ने सिर्फ 30 गेंदों में शतक जड़ा था। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू साइमंड्स के 34 गेंदों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जो लगभग ग्यारह सालों तक कोई नहीं तोड़ पाया है।क्रिस गेल ने 66 गेंदों में 175 रन बनाए और एक टी 20 मैच की एक पारी में सबसे अधिक व्यक्तिगत रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। गेल के इस रिकॉर्ड को अब तक कोई भी खिलाड़ी इस रिकार्ड को तोड़ नहीं पाया है।क्रिस गेल के 17 छक्के और 13 चौकों की मदद से 175रन बनाए थे।सबसे तेज टी 20 शतकों की सूची में क्रिस गेल के बाद भारत के ऋषभ पंत शामिल हैं। उन्होंने जनवरी 2018 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी मैच में हिमाचल प्रदेश के ख़िलाफ़ दिल्ली के लिए सिर्फ 32 गेंदों में शतक लगाया था।

नामीबिया के जान निकोल लोफ्टी-ईटन के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड दर्ज है, उन्होंने कीर्तिपुर में नेपाल के खिलाफ सिर्फ 33 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए। नामीबियाई क्रिकेटर ने 36 गेंदों पर 280.55 के स्ट्राइक रेट से 11 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 101 रन बनाए। जान निकोल ने नेपाल के कुशल मल्ला के पिछले रिकॉर्ड को बेहतर किया, जिन्होंने पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में एशियन गेम्स 2023 में मंगोलिया के खिलाफ 34 गेंदों में शतक बनाया था।

टी 20 में सबसे तेज़ शतक-

डेविड मिलर की पारी 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ आई थी। उन्होंने 36 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए और अपने साथी दक्षिण अफ्रीकी रिचर्ड लेवी के सबसे तेज टी20 शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था। लेवी ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 गेंदों में शतक बनाया था।इसके कुछ महीनों बाद, रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ इतनी ही गेंदों में शतक लगाकर मिलर की बराबरी की थी। भारतीय ओपनर ने 43 गेंदों में 118 रन की पारी खेली भारत के रोहित शर्मा टी 20 क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों में से एक हैं।रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड के दो साल बाद चेक रिपब्लिक के मध्य क्रम के बल्लेबाज़ सुदेश विक्रमशेखर ने रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने अगस्त 2019 में तुर्की के ख़िलाफ़ 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। उन्होंने 104 रन बनाए थे।

महिला क्रिकेट में सबसे तेज़ टी 20 शतक-

महिला टी 20 क्रिकेट में सोफी डिवाइन ने ट्वेंटी-20 सुपर स्मैश 2021 में ओटागो स्पाक्र्स के ख़िलाफ़ यह रिकॉर्ड बनाया है। वेलिंगटन ब्लेज़ की ओर से खेलते हुए उन्होंने 36 गेंदों में अपना टी 20 शतक जड़ा। डिवाइन ने 38 गेंदों में 9 चौके और इतने ही छक्के लगाकर नाबाद 108 रन की पारी खेली थी।

महिलाओं के टी 20 इंटरनेशनल मैचों में वेस्टइंडीज की बल्लेबाज़ डिएंड्रा डॉटिन के नाम सबसे तेज़ टी 20 शतक का रिकॉर्ड दर्ज है। यह रिकॉर्ड उन्होंने साल 2010 में  आईसीसी वूमेंस टी 20 वल्र्ड कप में साउथ अफ्ऱीका के ख़िलाफ़ 38 गेंदों में बनाया था।डॉटिन नंबर 6 पर आईं और 20 ओवरों में वेस्टइंडीज के स्कोर को 175/5 तक पहुंचा दिया। यह स्कोर जीत के लिए काफ़ी साबित हुआ। इस मैच में साउथ अफ्ऱीका को 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

आईपीएल अपने आधे पड़ाव पर पहुंच गया है। देखना ये है कि बाकी बचे मैचों में कोई बल्लेबाज  30से कम बॉल में शतक लगा पाता है या क्रिस गेल इस साल भी अविजित रहते है। 

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web