CNIN News Network

चांदी की कीमत ने किया रिकार्ड ब्रेक, आज 88600 रुपए पहुंच गई

16 May 2024   52 Views

चांदी की कीमत ने किया रिकार्ड ब्रेक, आज 88600 रुपए पहुंच गई

Share this post with:

रायपुर। कहते हैं चांदी उछली,आज इतनी जोर की उछली है कि अब तक के सर्वाधिक कीमत की ऊंचाई प्रति किलोग्राम 88600 रुपए पहुंच गई है। यदि बात आज की करें तो 1900 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ गई है। सोना आज 700 रुपए प्रति दस ग्राम बढ़त के साथ 75800 के भाव रहा। बाजार की ये स्थिति आगे भी ऐसे ही बने रहने की संभावना व्यापारी बता रहे हैं।

इस घट-बढ़ को लेकर रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू बताते हैं कि पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय बाजार की परिस्थितियों पर बाजार का रूख टिक गया है। सोने और चांदी के भाव में वृद्धि का मुख्य कारण अमेरिका का अप्रैल माह का जो डाटा आया है उसमें मुद्रास्फीति कम होने से आगामी तिमाही में फेडरल बैंक द्वारा ब्याज दर परिवर्तन की संभावना बढ़ गई है और इससे सोने के कीमतों को मजबूती मिली है निवेशक एवं स्टॉकिस्ट सोने में निवेश करके मुनाफा कमाना चाह रहे हैं । इसी प्रकार चांदी की जहां तक प्रश्न है सोलर प्लांट में चांदी की खपत लगातार बढ़ते जा रही है इससे आगामी दिनों में चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना है। लोकल में बाजार वैवाहिकी व दैनिक खरीदी से सामान्य रूप से चल रहा है। लोग अपनी जरूरत के मुताबिक खरीदी कर रहे हैं,ऊंची कीमत से भी बाजार बेअसर है। 

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web