CNIN News Network

सेवा और समर्पण के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अजय तिवारी का विभिन्न संस्थाओं ने किया सम्मान

16 May 2024   94 Views

सेवा और समर्पण के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अजय तिवारी का विभिन्न संस्थाओं ने किया सम्मान

Share this post with:


00 अजय तिवारी की लीडरशिप में कई संस्थाओं ने सफलता के नए आयाम हासिल किए-सत्यनारायण
रायपुर। राजधानी की प्राचीनत्तम व ऐतिहासिक जैतूसाव मठ के प्रमुख रहे स्व. महंत जी की अगुवाई में पले बढ़े अजय तिवारी ने उन्ही के बताये रास्ते पर चलते हुए आज अपने जीवन के 75 वर्ष पूरे कर लिए इस मौके पर विभिन्न संस्थाओं की ओर से कचहरी चौक स्थित बाल आश्रम सभागृह में अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया था,जिसमें उनका सम्मान किया गया। उनके साथ काम कर चुके तीन पीढ़ी के सदस्य इस गरिमामय आयोजन के साक्षी बने। सभी वक्ताओं ने उनके लीडरशिप की सराहना करते हुए शतायु होने की कामना की। इस स्नेह भरे कार्यक्रम से अभिभूत अजय तिवारी ने भावुक होकर कहा कि आपके आर्शिवाद व मिले प्यार से मै आजीवन ऋणी हो गया हूं। शहर के विशिष्टजन काफी बड़ी संख्या में इस अवसर पर उपस्थित थे। 
बाल आश्रम रायपुर के अध्यक्ष एवं विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के संचालक अजय तिवारी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय विद्यालय समिति, श्रीमती पीजी डागा कन्या महाविद्यालय, राष्ट्रीय उ.मा. विद्यालय रायपुर व छतौद, बाल आश्रम रायपुर व ग्राम सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में अनेक संस्थाओं ने उनका अभिनंदन कर उनके दीर्घायु होने की कामना की। शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह से लेकर फूलमाला से स्वागत करने वालों की कतार लगी रही। इन संस्थाओं के अलावा शहर के और भी संस्थाओं और प्रबुद्धजनों ने श्री तिवारी का सम्मान किया। 

सेवा और समर्पण के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अजय तिवारी का विभिन्न संस्थाओं ने किया सम्मान

पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि अपने सबसे प्रिय साथी अजय तिवारी में उन्होने सेवा और समर्पण की भावना को हर काम के प्रति देखा है.सभी को वे समान रूप से महत्व देते हैं। उनकी लीडरशिप में आज कई संस्थाओं ने सफलता के नए आयाम तय किए हैं। उन सभी की मूलभावना है जो आज इतनी बड़ी संख्या में यहां उनहे बधाई देने के लिए उपस्थित हैं। पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ला ने कहा कि उन्होने तो श्याम भैया के साथ काम करते हुए श्री तिवारी जी को देखा है और पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ आज भी वे विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं.आज भले उनका 75 वां जन्मदिन मना रहे हैं लेकिन मैं तो उन्हे जवान रूप में ही देखता हूं। 
इस अवसर पर देवीचंद श्रीश्रीमाल, गोकुल दास डागा, मदन लाल तालेड़ा,डॉ कमलेश अग्रवाल, राजकिशोर नत्थानी, विजय दानी, डॉ. सुरेश शुक्ला, डॉ. लक्ष्मीकांत निगम, पीआर गोलछा, गोवर्धन दास डागा, दीपक दुबे, रुपचंद श्रीश्रीमाल, शिवराज भंसाली, आरके गुप्ता, अनिल गुप्ता, ललित चौरडिय़ा, निखिल अम्बिलकर, डॉ देवाशीष मुखर्जी, अजय दानी, शिवशंकर दानी, डॉ संगीता घई, पीडी दीवान, श्रीमती हेमलता रेड्डी, अनिल चंद्राकर, नाकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे एवं सभी ने अजय तिवारी के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन हेतु कामना कर बधाई दी।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web