CNIN News Network

पासपोर्ट कार्यालय अधर में अटका, बंद भवन से लोगों में निराशा बढ़ी

29 Apr 2024   33 Views

पासपोर्ट कार्यालय अधर में अटका, बंद भवन से लोगों में निराशा बढ़ी

Share this post with:

 

जगदलपुर। जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट में पासपोर्ट कार्यालय बनकर तैयार है, लेकिन भारत सरकार की तरफ से अब तक अनुमति नहीं मिली है। जिसके चलते भवन में ताला जड़ा हुआ है। बस्तर के लोगों को पासपोर्ट बनवाने अब भी राजधानी रायपुर का लगभग 400 से 500 किमी का सफर तय करना पड़ता है, जिसके कारण खर्च बढऩे के साथ ही समय भी लगता है। जगदलपुर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने की खबर ने लोगों को थोड़ी राहत जरूर दी थी लेकिन पिछले 4 महीने से बंद भवन को देखकर लोग फिर से निराश हो रहे हैं। बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने बताया कि इन सभी तकनीकि आवश्यकताओं के साथ भवन निर्माण पूरा हो गया है। भारत सरकार से अनुमति मिलते ही पासपोर्ट कार्यालय शुरू हो जाएगा।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web