CNIN News Network

भाजपा साउथ में साफ़, नॉर्थ में हाफ़ - पहले चरण के मतदान ने की पुष्टि

20 Apr 2024   19 Views

भाजपा साउथ में साफ़, नॉर्थ में हाफ़ - पहले चरण के मतदान ने की पुष्टि

Share this post with:

 

रायपुर। पहले चरण के मतदान के बाद भाजपा के पाँव के नीचे से ज़मीन खिसक गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि 400 पार का नारा देने वाली भाजपा को पहले ही चरण में करारा झटका लगा है। मतदाताओं का रुझान और भाजपा के पोलिंग बूथों पर सन्नाटा बताता है कि भाजपा ने नफऱत की जो फसल बोई थी, जनता ने उसे नकार दिया है। पहले चरण के मतदान के बाद भाजपा के लिए ग्राउंड से बेहद खऱाब प्रदर्शन की ख़बरें आयीं हैं। जनता सब समझती है, चुप रहती है और समय पडऩे पर बड़ा बदलाव करती है। उसी बड़े बदलाव की पहली आहट पहले चरण के मतदान के बाद ज़ोर-ज़ोर से गूंज रही है- साउथ में साफ़, नॉर्थ में हाफ़ - यह है बीजेपी का ग्राफ!

बैज ने कहा कि 10 साल सत्ता में रहने के बाद नरेंद्र मोदी के पास आज भी कांग्रेस को कोसने के सिवा कहने बताने को और कुछ नहीं है, कोई ऐसा काम नहीं किया जिसको गिनाये, कोई बड़ी उपलब्धि नहीं, जिसके नाम पर वोट माँग सकें। हिंदी पट्टी राज्यों में जहां अग्निवीर योजना को लेकर रोष नजऱ आ रहा है, वहीं दलित और आदिवासी समुदायों में भाजपा सांसदों द्वारा संविधान बदलने की बात अंदर तक पहुंच गई है। इसके अलावा शहरी वोटरों में जांच एजेंसियों के दुरुपयोग और इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले में हुए भ्रष्टाचार को लेकर खासी चर्चा है। लोग कहने लगे हैं कि "ये कुछ ज़्यादा ही हो रहा है"। ज़मीनी रिपोर्ट में सामने आया कि इन मुद्दों समेत बेरोजग़ारी, महंगाई को लेकर मतदाता भाजपा से खासे नाराज़ हैं।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web