CNIN News Network

भारतीय क्रिकेट टीम को मिला नया चीफ सेलेक्टर, बीसीसीआई ने अजीत अगरकर को सौंपी जिम्मेदारी

05 Jul 2023   310 Views

भारतीय क्रिकेट टीम को मिला नया चीफ सेलेक्टर, बीसीसीआई ने अजीत अगरकर को सौंपी जिम्मेदारी

Share this post with:

नई दिल्ली। अजीत अगरकर भारतीय क्रिकेट टीम के नए चीफ सेलेक्टर चुने गए हैं। वह चेतन शर्मा की जगह यह जिम्मेदारी अब संभालेंगे। अजीत अगरकर के मुख्य चयनकर्ता बनने की अटकले काफी पहले से लगाई जा रही थीं। अब बीसीसीआई ने इस पर मुहर लगा दी है। बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपेशन में फंसने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से पद खाली था। अब अगरकर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कुछ दिन पहले ही IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स में अपने पद से इस्तीफा दिया था। चयन समिति के लिए उपस्थित होने वाले आवेदकों में अजीत अगरकर सबसे अनुभवी थे। जतिन परांजपे, अशोक मल्होत्रा और सुलक्षणा नाइक की क्रिकेट सलाहकार समिति ने अजीत को मुख्य चयन समिति का अध्यक्ष चुना।

अजीत अगरकर ने 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। इसके अलावा 42 आईपीएल मैच खेले हैं। अगरकर के नाम टेस्ट मैचों में 59 विकेट हैं। वहीं, वनडे में 288 विकेट लिए हैं। इसके अलावा टी20 मैचों में 3 विकेट लिए हैं। आईपीएल में अगरकर दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले चुके हैं। उन्होंने 8.83 की इकोनॉमी से 28 विकेट लिए। 

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web