CNIN News Network

जन्म-मृत्यु पंजीयन हेतु कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

29 Apr 2024   307 Views

जन्म-मृत्यु पंजीयन हेतु कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

Share this post with:

 

जगदलपुर। अब जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र घर बैठे मिल जाएंगे। जन्म व मृत्य प्रमाण पत्र पंजीयन के लिए भारत के महापंजीयक कार्यालय ने नया ऑनलाइन पोर्टल सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम शुरू किया गया है। इस पोर्टल में बहुत सारे ऐसे फीचर्स हैं, जो कि आम जनता को सुविधा उपलब्ध कराते हैं। जैसे जन्म या मृत्यु का पंजीयन के लिए आवेदन कोई भी व्यक्ति घर बैठे कर सकते हैं। इसके लिए पोर्टल में साइनअप करके लॉगिन करने के बाद आवश्यक जानकारी को भरने और जरूरी दस्तावेज अपलोड करके आवेदन किया जा सकता है। नए पोर्टल में यदि आवेदक अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज कराते हैं तो उसमें रजिस्ट्रार द्वारा पंजीयन की प्रक्रिया का विवरण मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से और ई-मेल आईडी में मेल के माध्यम से भेजा जाता है।

रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद जन्म अथवा मृत्यु प्रमाण पत्र सीधे ई-मेल आईडी पर पीडीएफ के रूप में पोर्टल के माध्यम से ही भेज दिया जा रहा है, जिससे कि आवेदकों को पंजीयन कार्यालयों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। पोर्टल नया होने की वजह से इसकी कार्यप्रणाली को समझाने के लिए प्रत्येक जिले के लिए मास्टर ट्रेनर्स बनाए गए हैं। केंद्र सरकार द्वारा जन्म व मृत्यु पंजीयन की प्रक्रिया को सरल करते हुए जन्म-मृत्यु पंजीकरण अधिनियम 1969 में आवश्यक संशोधन कर जन्म- मृत्यु पंजीकरण अधिनियम 2023 बनाया गया है। इसके साथ ही ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया को सरल करते हुए यूजर फ्रेंडली बनाया गया है।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web