CNIN News Network

रायपुर लोकसभा के लिए 45 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन

20 Apr 2024   54 Views

रायपुर लोकसभा के लिए 45 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन

Share this post with:


रायपुर। रायपुर लोकसभा क्रमांक 8 के लिए 45 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन की प्रक्रिया 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक थी। जिनमें इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्री तिलक सोनकर, भारतीय जनता पार्टी से श्री बृजमोहन अग्रवाल, बहुजन समाज पार्टी से ममता रानी साहू, इंडियन नेशनल कांग्रेस विकास उपाध्याय, राईट टू रिकॉल पार्टी से अनिल महोबिया, भ्रष्टाचार मुक्ति पार्टी से मो. अमिन, आप सबकी अपनी पार्टी से श्री आशीष कुमार तिवारी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से श्री दयाशंकर निषाद, धूं सेना से श्री नीरज सैनी पुजारी, आजाद समाज पार्टी (कांशी) से श्री पिताम्बर जांगड़े, सुन्दर समाज पार्टी श्री पीलाराम अनंत, भारतीय बहुजन कांग्रेस से भंजन जांगड़े (अधिवक्ता), आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से श्री याशुतोष लहरे, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से श्री लखमू राम टंडन, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से श्री विक्रम अडवानी, सोषलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्यूनिस्ट) सेव् विश्वजीत हरोडे, शक्ति सेना (भारत देश) से सविता शैलेन्द्र बंजारे, हमर राज पार्टी से श्री सुरेष कुमार नेताम, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (।) से श्री हीरानंद नागवानी (अशोक भैया), निर्दलीय श्री अमरनाथ चंद्रकार, डॉ. ओमप्रकाश साहू, मो. इमरान खान, जलेबी कुमारी महानंद, श्री दिनेश ध्रुव, मो. नासीर, नुरी खॉं, नंदिनी नायक, श्री पिलाराम बंजारे, श्री प्रविशान्त सालोमन, श्री प्रवीण जैन, श्री बोधन लाल फरिकसा, इंजी. भानु प्रताप टांण्डे, श्री मनोज वर्मा, याकुब खान, श्री राजेश ध्रुव, राधेश्वरी गायकवाड़, रामकृष्ण वर्मा, रामप्रसाद प्रजापति, रोहित कुमार पाटिल, विनायक धमगाये, साने बाग, सुधांशु भूषण, सेमसन जॉन, सैययद इरशाद ने नामांकन दाखिल किया है।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web