CNIN News Network

फर्जी दस्तावेज पेश कर 22 लाख का लोन लेने वाले पटवारी दयाराम गिरफ्तार

16 May 2024   15 Views

फर्जी दस्तावेज पेश कर 22 लाख का लोन लेने वाले पटवारी दयाराम गिरफ्तार

Share this post with:


जांजगीर-चांपा। जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर एचडीएफसी की राजिम शाखा से 22 लाख रुपये का लोन लेने वाले पटवारी दयाराम साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने कुछ अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवरानी ग्राम के नम्मूराम पटेल ने जिले के बिर्रा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के पवनी ग्राम के रहने वाले परमानंद कर्ष और उसके साथियों ने ग्राम सिलादेही के तत्कालीन पटवारी दयाराम साहू से मिलीभगत कर एक जमीन के दस्तावेजों में हेराफेरी की है और उसी जमीन के आधार पर 22 लाख रुपये का ऋण एचडीएफसी की राजिम शाखा से उठाया है।
पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि पटवारी साहू ने 2.5 एकड़ जमीन को फर्जी तरीके से 12 एकड़ दर्ज कर दिया और उस पर डिजिटल हस्ताक्षर किया था, जिसके आधार पर कर्ष को बैंक से ऋण मिल गया। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 34 और 120 के तहत अपराध दर्ज कर पहले ही कर्ष को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद अब पटवारी दयाराम साहू की गिरफ्तारी की गई। आरोपी को रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web