CNIN News Network

अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्य पुलिस गिरफ्त में, आरोपियों के पास से मिली विदेशी मुद्राएं भी

16 May 2024   48 Views

अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्य पुलिस गिरफ्त में, आरोपियों के पास से मिली विदेशी मुद्राएं भी

Share this post with:


दुर्ग। भिलाई के प्रमुख कॉलोनियों में चोरी और नबकजनी की वारदातों में शामिल गिरोह के तीन सदस्यों को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से स्वर्ण आभूषण सहित आठ लाख रुपये नगदी बरामद की है। पुलिस ने गिरोह के पास से विदेशी मुद्रा भी जप्त की है। 
उल्लेखनीय हैं कि भिलाई के शांति नगर, नेहरु नगर, साकेत कॉलोनी, स्मृति नगर के सुने मकानों को निशाना बनाते हुए गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। चोरी की इन वारदातों को लेकर पुलिस आरोपियों की अपने स्तर पर सरगर्मी के साथ तलाश कर रही थी, लेकिन उनके हाथ कोई ऐसा ठोस सबूत उनके हाथ नहीं लगा। ऐसे में सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए संदिग्ध मोटर सायकल सवार चार व्यक्तियों में से एक ही पहचान कर पुलिस हरियाणा पहुंची। हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहबाद डेहा कालोनी से आरोपी सुखविन्दर सिंग को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरु की। पहले तो सुखविंदर ने इन वारदातों में अपना हाथ होने से इंकार किया लेकिन जब पुलिस ने सख्ती बरती तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया कि वह भिलाई निवासी सूरतजीत सिंह के बुलाने पर यहां आया था और यहां पर वारदातों को अंजाम देने के बाद हिस्सा बटवारे के बाद वह वापस हरियाणा अपने गांव लौट गया। सुखविंदर की निशानदेही पर सूरजीत सिंह को पुरानीबस्ती कोहका से गिरफ्तार किया और चोरी का माल खरीदने के आरोप में बलांगिर ओडिशा के नरेश साहू को गिरफ्तार किया। 
पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने स्वर्ण आभूषणों सहित नगद राशि और विदेशी मुद्रा में दीनार, रियाल, इण्डोनेशियन, मलेशियन करेन्सी, यूरो यूरो के मुद्रा को जप्त किया है। पुलिस ने स्वर्ण आभूषणों सहित जप्त की गई नगदी को मिलाकर 8 लाख रुपये बमराद किए है।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web