CNIN News Network

चिरमिरी में बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री - जिसे जनता चुनती है वो संसद में बैठते हैं और जिसे भगवान चुनता है वो कथा में

27 Apr 2024   32 Views

चिरमिरी में बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री - जिसे जनता चुनती है वो संसद में बैठते हैं और जिसे भगवान चुनता है वो कथा में

Share this post with:


00 नेताओं को केतली के ऊपर कपड़ा बांधकर रखना चाहिए, वरना विनाश हो जाता है
कोरिया। चिरमिरी के गोदरीपारा स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित आध्यात्मिक प्रवचन में बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों को भाव विभोर कर दिया। पंडित शास्त्री ने कहा कि छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा, छत्तीसगढ़ राम का है, हनुमान का है, संस्कृति का है और सनातन का है। उन्होंने कहा कि जिसे जनता चुनती है वो संसद में बैठता है और जिसे भगवान चुनता है वो कथा में बैठता है, आप लोग सौभाग्यशाली हैं, जो कथा में बैठे हैं। हम लोगों पर संकट आता है तो रामजी बचाते हैं और जब श्रीराम पर संकट आता है तो हनुमान जी बचाते हैं। उन्होंने उदाहरण देकर कहा कि चाय से ज्यादा केतली गर्म होती है। यह बात नेताओं पर भी लागू होती है, नेताओं को केतली के ऊपर कपड़ा बांधकर रखना चाहिए, वरना नेताओं का विनाश हो जाता है। पंडित शास्त्री ने कहा कि धर्म विरोधियों की बहुत जल्द छत्तीसगढ़ से ठठरी और गठरी बंधने वाली है। 
पंडित शास्त्री ने कहा कि चुनाव निपटने के बाद तैयारी करें लें क्योंकि वे यहां पर पांच दिन तक कथा सुनाएंगे और दिव्य दरबार भी लगाएंगे। उन्होंने छत्तीसगढिय़ा में भजन की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। छत्तीसढिय़ा भजनज् चोला माटी के हे राम, इखर का भरोसा द दा..इखर का भरोसा। उन्होंने कहा कि यहां छत्तीसगढ़ महतारी है, भारत में गंगा माता हैं, गायत्री माता हैं, गाय माता हैं। उन्होंने कहा कि समंदर में अथाह पानी होता है, लेकिन एक नाव को जब तक नहीं डूबा पाता है, जब तक उसमें पानी नहीं जाता है। उसी प्रकार धर्म परिवर्तन करने वालों की तरफ देखने की जरूरत नहीं है। कथा श्रवण करने के लिए छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और श्रद्धालुगण मौजूद थे।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web